
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड मुख्याल्य में आयोजीत भाजपा की अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी के पांचवें दिन समाप्ती के बाद चर्चा जोरों पर। सूत्रों की माने तो हाई प्रोफाइल हुवे आंदोलन और इस तरह से पटाक्षेप होने की चर्चा चहुंओर हो रही है। लोगों ने व्यंग्य करते हुवे कहा कि ऐसे दिखावे वाले आंदोलन के अंजाम का पूर्वानुमान पूर्व में हीं लगाया जा चुका था। सभी केंद्रीय परियोजनाएं जिसका नियंत्रण आंदोलनकारी आकाओं के हाथों में पिछले एक दशक से है। फिर भी उपरोक्त मुद्दों को लेकर लोगों में हो रहे भारी किरकिरी को पाटने का महज प्रयास किया गया है। हालांकि निर्धारित समयावधि के पश्चात समुचित पहल नहीं होने पर आंदोलनकारियों ने पुनः जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बावजूद बहुतायत लोग आंदोलन के अंजाम को निराशाजनक मान रहे हैं। लोगों की मानें तो पूर्व में हीं जिला प्रशासन द्वारा चार लाख रुपए मुआवजा देने की सहमति बनने के बावजूद भी भुगतान कराने में लोग विफल रहे हैं। ऐसे में विधायक द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए दिलाने की घोषणा निरर्थक साबित हुई है।