Giddhaur,Chatra: रामनवमी अखाड़ा के साथ प्रशासन ने की हुई बैठक, दिए गए कई निर्देश

0
422

रामनवमी अखाड़ा के साथ प्रशासन ने की हुई बैठक, दिए गए कई निर्देश

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ सोमवार को बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने बैठक की। बैठक में उपस्थित अखाड़ा अध्यक्षों को निर्धारित मार्ग से झांकी निकालने के साथ सौहार्दपूर्ण रामनवमी त्योहार मनाने की अपील करते हुवे बताया गया की जुलूस के दौरान अश्लील गाना बजने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जबकि अखाड़ा समिति के सदस्यों को परिचय पत्र साथ में रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे अखाड़ा समिति के सदस्यों को असामाजिक तत्वों के साथ-साथ सदस्यों पर पैनी नजर रखने की बात कही गई। किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने का निर्देश दिया गया। अखाड़ा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रामनवमी के दिन जुलूस का झंडा प्रदर्शन किया जाता है। जबकि प्रखंड मुख्यालय में झांकी प्रस्तुति के साथ झंडा जुलूस दसवीं के दिन निकाली जाती है। बैठक में आशीष कुमार, आकाश कुमार, बिनोद कुमार, बिनोद पासवान, कविंद्र कुमार, मंटू उर्फ असुरंजन कुमार, देनेश्वर यादव सहित विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे।