नेत्र जांच को लगा शिविर
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में बहिरा आश्रम के द्वारा नेत्र जांच शिविर शनिवार लगाया गया। शिविर मुखिया निर्मला देवी व डॉ. अरबत खान के नेतृत्व में लगाया गया। इस दौरान 50 मरीजों का नेत्र जांच किया गया। डॉक्टर ने बताया कि मोतियाबिंद पाए जाने वाले मरीजों को चौपारण स्थित बहेरा आश्रम में नेत्र का इलाज किया जाएगा और मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुफ्त किया जाएगा। दवा व चश्मे का खर्च लिया जाएगा।