Chatra: नाबालिक ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 गिरफ्तार भेजे गए जेल

newsscale
2 Min Read

ब्लाइंड नाबालिक मर्डर केस का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा। नाबालिक ब्लाइंड मर्डर केस का चौबीस घंटों के अंदर पुलिस ने उद्घभेदन करते हुए कांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। मृतिका के प्रेमी अनमोल पांडेय ने ही पुराने प्रेम विवाद से नाराज होकर गांव के दो अन्य युवकों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू, घटना के दौरान अभियुक्त द्वारा पहना गया कपड़ा, मृतिका का खून सना दुपट्टा, मृतिका का टूटा हुआ मोबाइल एवं कवर, अभियुक्तों का विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल फोन जप्त करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड में अनमोल के सहयोग करने वाले अमित पांडेय और राजदीप पांडेय का मृतक के परिवार से चल रहा था पुराना भूमि विवाद। शादी समारोह में शिरकत करने गए युवती को घर से बुलाकर प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट। डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं तकनीकी शाखा के सहयोग से पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा। एसआईटी में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, एसआई बिना कुमारी व निरंजन कुमार समेत सशस्त्र बल व तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *