अज्ञात चोरों ने की पिकअप वाहन की चोरी

0
860

अज्ञात चोरों ने की पिकअप वाहन की चोरी

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक में बैंक ऑफ इंडिया के समीप से पिकअप वाहन को बीते देर रात अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना बीते बुधवार देर रात की बताई जा रही है। पिकअप वाहन गिद्धौर मुख्य चौक निवासी जय मां कंस्ट्रक्शन के संचालक आशीष कुमार का है। आशीष कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह देखा तो पिकअप वाहन घर के समीप खड़ा नहीं है। वही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला कि एक कार में सवार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना की जानकारी गिद्धौर थाना को दी गई है। पुलिस पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि चोरी की घटना पुलिसके लिए चुनौती बना हुआ है।