जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों पर मुलभूत सुविधाओं को लेकर की बैठक, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शामिल हुए संबंधित पदाधिकार, कहा इस बार मतदान सुबह 07 बजे से 05 बजे शाम तक होगा, प्रत्येक बूथों पर व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था

0
192

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों पर मुलभूत सुविधाओं को लेकर की बैठक, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शामिल हुए संबंधित पदाधिकार, कहा इस बार मतदान सुबह 07 बजे से 05 बजे शाम तक होगा, प्रत्येक बूथों पर व्हील चेयर की रहेगी व्यवस्था

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी चतरा ने समाहरणालय सभा कक्ष से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एवं जिले के संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक कर बूथों पर मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने व जिले में अधिक से अधिक मतदान हो उसे लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभ को तीन दिनों तक लगातार जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। बताया गया कि अब लक्ष्य वोटिंग बढ़ाने पर है। हम सबों को सक्रिय भूमिका निभानी है। हर हाल में पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान हो इसका प्रयास करना है। वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूचि में है परन्तु उनके पास वोटर कार्ड या मतदाता पर्ची नही हैं वो भी कर सकेंगे मतदान। सभी फोटोयुक्त पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, अधिकारिक पहचान पत्र, फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, दिव्यांग यूनिक आईडी, स्मार्ट कार्ड (आरजीआई द्वारा जारी) दस्तावेजों के साथ मतदान कर सकते है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोगों से अपील की आप सभी मतदान करने अवश्य अपने घर से निकल कर बूथ पर जाएं, परिवार के साथ जाएं और मतदान करें। इसके अलावे उन्होने सीएपीएफ लोकेशन पर बहाल की गई मुलभुत सुविधाओं का निरीक्षण करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। आगे उन्होने कहा जिले के सभी बूथों पर प्रर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था हो, दिव्यांग व 85 व उपर के वृद्ध मतदाताओं के लिए प्रत्येक बूथ पर व्हील चेयर रहें, विद्युत की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। अगर किसी भी बूथ पर विद्युत की समस्या होती है तो उसके लिए वैकल्पिक भी व्यवस्था कर लें। वहीं वाहन मैनेजमेंट को लेकर सभी बीडीओ को जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर वाहन की समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन कराते हुए सुचारू रूप से संचालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसी अरबिन्द कुमार, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकील अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।