बिजली बिल बकायदारों की अब खैर नही, पेटादेरी में पच्चीस उपभोक्ताओं का काटा गया बिजली कनेक्शन
मयूरहंड(चतरा)। चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नही। बिजली विभाग अब बिजली कनेक्शन काटने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को प्रखंड के पेटादेरी में अभियान चलाकर बिजली विभाग द्वारा लगभग पच्चीस बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। उक्त सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ लगभग चौदह लाख तिरासी हजार चार सौ पंद्रह रुपये बिजली बकाया है। विभाग के कनिय अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि बकाया बिजली बिल भुगतान करने को लेकर उपभोक्ताओं को बिजली बिल सूद माफी योजना के साथ किस्त में जमा करवाने का अवसर दिया गया। बावजूद बकाया बिजली उपभोक्ताओं द्वारा लाभ नही उठाया गया। दस हजार से उपर बिजली बिल बकाया रहने पर अब उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दी जाएगी।बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर प्रखंड क्षेत्र में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अभियान बिजली मित्रा मंटू सिंह, कामेश्वर कुमार, पंकज पाण्डेय के अलावा अन्य उपस्थित थे।