पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी के पांच बाइक बरामद

0
368

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी( चतरा)। पुलिस ने इटखोरी थाना क्षेत्र में बड़ी करवाई करते हुए अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफतार कर बुधवार को जेल भेज दिया। साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने पांच चोरी के बाइक भी बरामद किया है। थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इटखोरी थाना क्षेत्र में बाइक चोरों की घटना बहुत ही अधिक बढ़ गई थी। ऐसे में एसपी विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हमने करवाई की। ऐसे और चोर गिरोह को जल्द सलखों के पीछे भेजने का कार्य पुलिस करेगी। आगे बताया कि बरामद बाइक में इटखोरी से चोरी हुए बाइक के अलावे धनबाद से चोरी हुए बाइक भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमर भुईयां, सचिन कुमार यादव और छोटन कुमार उर्फ जोगो शामिल है।