टाटीझरिया और दारू प्रखंड के 08 पंचायत के 24 गांवों में घर- घर पहुंचकर मांगा अपने समर्थन में वोट
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा की बरक़रार रखने और गरीबों के उत्थान के लिए भाजपा को चुनें- मनीष जायसवाल
न्यूज स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हजारीबाग। जैसे- जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का चुनावी जनसंपर्क अभियान भी तेज होता जा रहा है। पिछले करीब 2 महीने थे अधिक समय से निर्बाध रूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हजारों गांवों का दौरा कर चुके सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने रविवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के टाटीझरिया और सदर विधानसभा क्षेत्र के दारु प्रखंड क्षेत्र के कुल 08 पंचायतों के 24 गांवों में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और गांवों में पदयात्रा करते हुए घर- घर तक पहुंच बनाते हुए भाजपा और अपने पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने का अपील किया। इस दौरान मनीष जायसवाल का मांडू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, आजसू और जदयू के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया वहीं दारू प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर दिखा। सभी गांवों में मनीष जायसवाल के स्वागत में ग्रामीणों का सैलाब उमड़ा। माता- बहनें आरती उतारकर, पुष्प- वर्षा करके और लोगों ने फूल माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया और समर्थन का भरोसा जताया। सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने भी क्षेत्र में मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और क्षेत्र में बड़े- बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया ।
मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चाल, चरित्र और कार्यशैली से जानता पूरी तरह जागरूक हो चुकी है। देश के साथ हजारीबाग वासियों ने कांग्रेस को नकार दिया है। मनीष जायसवाल ने मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास की जो यात्रा चल रही है उसे बरकरार रखें और देश के विकास के साथ गरीबों के उत्थान के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनें। उन्होंने यह भी कहा की मुझे सांसद बनाकर आपके सेवा का एक मौका दें विश्वास दिलाता हूं आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा ।मौके पर विशेषरूप से आजसू के केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो,
जदयू नेता दुष्यंत पटेल, टाटीझरिया भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, टाटीझरिया प्रमुख सह प्रखण्ड महामंत्री संतोष मंडल, टाटीझरिया युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष महेश अग्रवाल ,भाजपा वरिष्ठ नेता मिथिलेश पाठक, टाटीझरिया प्रखण्ड उपाध्यक्ष राजेश यादव एवं टाटीझरिया प्रखण्ड कोषाध्यक्ष बजरंगी साव, भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारिका सिंह(खोखा सिंह), भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत सिन्हा,आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य हितेंद्र पटेल, टाटीझरिया प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा, टाटीझरिया प्रखण्ड कोषाध्यक्ष सीताराम महतो, विष्णुगढ प्रखण्ड अध्यक्ष अजय मंडल, टाटीझरिया प्रखण्ड सचिव प्रद्युम्न साव, दारू प्रखंड क्षेत्र में दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, रामनारायण कुशवाहा, शत्रुंजय प्रसाद, संजय प्रसाद, संजीत कुमार वर्मा, इंद्र पासवान ,रामचंद्र यादव, देवदत्त प्रसाद, विकाश यादव, नरेश प्रसाद, शंकर यादव, सुरेश साव, राजेन्द्र राम, दिलीप प्रसाद , अशोक कुशवाहा , निरंजन यादव,
संतोष राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।








