जवानों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 3 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, लोकसभा चुनाव कराने के लिए सुपौल जा रहे थे जवान, तीन बस में 242 जवान थे

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल डेस्क
पटना/गोपालगंज। रविवार को बिहार के सुपौल चुनाव कराने जा रहे जवानों की एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। तीसरे जवान की मौत अस्पताल में हुई। उक्त घटना गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहिमा मोड़ के समीप हुई। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो मृतक जवानों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

तीन बस में 242 जवान भरकर जा रहे थे सुपौल

मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज पुलिस लाइन से 242 जवान तीन बस में सवार होकर सुपौल लोकसभा चुना कराने जा रहे थे। इस बीच बस में सवार जवानों ने बरहिमा मोड़ के समीप एनएच 27 के किनारे स्थित एक होटल में रुक कर भोजन करने लगे। वहीं बस से जवान उतर गए थे। जबकि कुछ जवान बस में ही सवार थे। इसी बीच एक ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। मृतक जवान में पवन महतो व अशोक उरांव शामिल है। वही काफी संख्या में पुलिस अधियारी मौके पर पहुंचे है। वहीं हादसे के बाद डीएम मो. मकसूद आलम व एसपी स्वर्ण प्रभात भी सदर अस्पताल पहुंच कर स्थित का जायजा लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *