दुर्घटना में दिवंगत सहायक अध्यापक के परीवार को संघर्ष मोर्चा ने किया आर्थिक सहयोग

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/प्रतापपुर। जिले के चतरा सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हेठ बैरियो  के दिवंगत सहायक अध्यापक के परिजनों को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा चतरा के द्वारा पचास हज़ार की आर्थिक सहायता राशि रविवार को दी गई। बताते चलें कि दिवंगत ग्राम शेरपुर, पंचायत सिकिद, प्रखंड एवम जिला चतरा के रहने वाले जीवलाल दास की मौत 10 फरवरी  2024 को भुइयाडीह के समीप सड़क दुर्टघटना में घायल होने से हो गई थी। उनके मौत के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो गया था, क्योंकि घर के इकलौता कमाउ सदस्य थे। इनके दो पुत्र और दो पुत्री और पत्नी सहित पूरा परिवार बेसहारा हो गया। ऐसे में सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई चतरा ने आपसी सहयोग चंदा करने के बाद 50000 जमा राशि रविवार को स्वर्गीय जीवलाल दास की पत्नी को देकर आर्थिक सहयोग किया। दिवंगत के संबंध में सहायक अध्यापक नंदकिशोर यादव ने बताया कि इनका जन्म 1 जनवरी 1987 को हुआ था  और वर्ष 2003 से पहले पहले अभियान विद्यालय और बाद में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गोरेगड़ा में कार्यरत थे। वर्ष 2019 में उनका प्रतिनियोजन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हेठ बेरिया में हुआ था। तब से वह लगातार यही कार्य  कर रहे थे। हंसमुख मिलनसार और कार्य के प्रति निष्ठावान जिम्मेवार व्यक्ति के रूप में जाने जाने वाले जीव लाल दास की मृत्यु से पूरा शिक्षक परिवार आहत है। राशि देने के दौरान संघर्ष मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, सुशांत कुमार, नन्द किशोर यादव, ज्योति कुमारी, शिव कुमार पाठक, मनीष कुमार, लक्ष्मण पाण्डेय, अजय कुमार सिंह, ईश्वर यादव, पुरन यादव, राजेश कुजूर आदि सहायक अध्यापक शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *