Chatra: 39.5 केजी डोड़ा के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, बगैर नंबर की बाइक भी जप्त

0
246

39.5 केजी डोड़ा के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, बगैर नंबर की बाइक भी जप्त

सिमरिया (चतरा)। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना क्षेत्र के ग्राम सुलमा के हरनाही टोला से बगैर नंबर की मोटरसाइकिल पर लदे दो बोड़ा में 39.5 केजी डोड़ा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त कार्रवाई लावालौंग बीडीओ व थाना प्रभारी बमबम कुमार के संयुक्त नेतृत्व में की गई। इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लावालौंग बीडीओ व थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम हरनाही टोला पहुंची तो नरेश कुमार पिता बिनेश्वर गंझू 2 बोरा में बगैर नंबर के मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, जांच के क्रम में दोनो बोड़ा में लगभग 39.5 केजी डोड़ा मिला और बिना रजिस्ट्रेशन की मोटरसाइकिल। इसके उपरांत एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड 12/23 में दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में बीडीओ व थाना प्रभारी के साथ एसआई रामाशिष शुक्ला, एएसआइ नागेश्वर पंडित व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।