लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ व वॉलिंटियर को दिया गया प्रशिक्षण

0
79

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव के नेतृत्व में बीएलओ व वॉलिंटियर को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण। इस दौरान लोकसभा 2024 चुनाव के बेहतरीन तैयारी को लेकर सभी को बतलाया गया। ट्रेनिंग में उपस्थित बीएलओ को बूथ जागरुक्ता ग्रुप के साथ बैठक करने की बात कही गई। वहीं वॉलिंटियरों को मतदान करने वाले बुजुर्ग, विकलांग व अपाहिज लोगों के हर संभव मदद करने की बात कही गई तथा प्रखंड में मतदान शत प्रतिशत करवानी की जिम्मेवारी दी गई। इसके अलावे मतदाताओं को जागरुक करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। प्रशिक्षण में बीपीआरओ दिगंबर पांडेय, बीपीओ रामकुमार सिंह, पंचायत सचिव चितरंजन शर्म, बीएलओ सुनैना देवी, संगीता देवी, कांति देवी, मालती देवी आदि उपस्थित थे।