एसडीओ ने विभिन्न बूथ एवं जुलूस के रास्तें का लिया जायजा

0
98

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सनी राज सोमवार को गिद्धौर प्रखंड पहुंचे। सर्वप्रथत एसडीओ श्री राज प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी राकेश सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदु पर चर्चा की। उसके बाद विभिन्न मतदान केंद्रों की ली। उसके बाद एसडीओ ने प्रखंड के द्वारी, गांगपुर व गिद्धौर गांव में विभिन्न बुथों व क्लस्टरों का जायजा लिया। साथ ही रामनवमी पूजा में झांकी प्रस्तुति के रास्ते का जायजा लिया। इस दौरान एसडीओ ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। साथी सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वही ग्रामीणों से कम से कम 80 प्रतिशत मतदान करने की अपील की।