नवगठित प्रेस क्लब चतरा की पहली कार्यसमिति की बैठक संपन्न, पत्रकार हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला मुख्यालय स्थित परिषद भवन परिसर में स्थित उत्सव पैलेस में रविवार को प्रेस क्लब चतरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कश्यप व संचालन सचिव जितेंद्र कुमार तिवारी ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंहा, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष बंटी कुमार समेत कार्यकारिणी सदस्य नवीन पांडेय, रणधीर सिंह, संतोष केसरी, शैलेश कुमार, अजय चौरसिया, श्रीकांत राणा, कुलदीप राम, जितेंद्र कुमार, अजीत पांडेय, अमीत सिंह शामिल हुए। बैठक में प्रेस क्लब कार्य समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता पूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने वाले तदर्थ कमेटी, चुनाव संचालन समिति, सदस्यता समीक्षा समिति और निर्वाची पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि चतरा जिले में पहली बार 156 पत्रकार बंधुओं में से 15 ने मताधिकार का प्रयोग कर नई कमेटी को कार्य करने का मौका दिया है। इसके लिए पूरी कमेटी सभी पत्रकार बंधुओ के प्रति आभार व्यक्त करती है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रेस के गठन में योगदान देने वाले पत्रकार साथियों के साथ वरिष्ठ पत्रकारों व पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने वाले महानुभावों को प्रेस क्लब जल्द ही समारोह आयोजित कर सम्मानित करेगी। इसके अलावे बायोलॉज के अनुरूप पत्रकार हित में काम करने का निर्णय लिया गया। चतरा प्रेस क्लब के नाम से वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे पत्रकारों को पहचान पत्र देने व अन्य सुविधाओं को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। क्लब के उपाध्यक्ष ने कहा कि आंचलिक पत्रकारों के उत्थान के लिए प्रेस क्लब जल्द ही कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रेस क्लब को हाईटेक बनाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित कर जिले के पत्रकारों को आमंत्रित किया जायेगा और कार्यक्रम में आने का आग्रह न्योता भेजा जायेग। सम्मान समारोह में राज्य के कई नामचीन पत्रकारों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *