WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। लोकसभा चुनाव पूर्व पुलिस ने 17 सीएलए एक्ट के फरार अभियुक्त को कुंदा थाना क्षेत्र के भैसमारा जंगल से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र गंझू उर्फ राजकुमार सिंह पिता बागेश्वर सिंह ग्राम गर्वत (टोला बेटापत्थर) मनातू थाना जिला पालमु का निवासी है। अभियुक्त के खिलाफ कुंदा थाने में कांड 42/19 में 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज था और अभियुक्त लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरहार चल रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त टीएसपीसी समर्थक बताया जा रहा है।








