न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित टंडवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत उड़सू मोड़ में गुरुवार अहले सुबह लगभग पांच बजे एक तेज रफ्तार कोलवाहन जेएच 02 बीके 3281 अनियंत्रित हो पलट गया। उक्त कोल वाहन प्रगति नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का बताया जा रहा है, जो केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी-बारियातु से उत्पादित कोयले की ढुलाई कटकमसांडी रेलवे साइडिंग तक कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन तेज रफ्तार के कारण असंतुलित हुई, गनीमत रहा कि कई राहगीर चपेट में आने से बच गये। बताया गया कि चालक नशे की हालत में था। लोगों की मानें तो ट्रांसपोर्टिंग कंपनी बाहरी गाड़ियों व अकुशल चालकों के सहारे तमाम मानकों को दरकिनार कर संबंधित अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मैनेज कर अपना लक्ष्य हासिल करने में जुटी है। जिससे बड़े पैमाने में जानमाल की क्षति हो रही है। सूत्रों की मानें तो बिना तिरपाल ढके वाहनों के परिचालन होने से उड़ने वाले धूलकणों के कारण दोपहिया वाहन चालक अक्सर हीं असंतुलित होकर चपेट में आ जा रहे हैं। दूसरी ओर व्यवसायियों व सड़क किनारे रहने वालों का भी जीना दूभर हो गया है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से क्षुब्ध ग्रामीण अब सड़कों में उतरकर जोरदार आंदोलन करने का मूड़ बना रहे हैं।