सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल किया गया गुमला रेफर

0
93

झारखण्ड/गुमला -चैनपुर थाना क्षेत्र के जंगाई निवासी मेदर एक्का तथा पँखरासीयूस एक्का बाइक से गिरकर दो व्यक्ति घायल हो गए जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रथमिकी उपचार कर गुमला भेज दिया गया घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों लोग बाइक से मालम नावतोली से जंगाई आ रहे थे तभी मालम पल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी है इधर चैनपुर अस्पताल पंहुचने पर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए गुमला भेज दिया गया।