न्यूज स्केल संवाददाता, विरेंद्र साहु
टंडवा(चतरा)। मंगलवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत शिवपुर नेक लाइन रेलवे साइडिंग से जुड़े कबरा व मिश्रौल पंचायत के विस्थापित रैयत व प्रभावित ग्रामीणों की बैठक साइडिंग में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उगदेव गंझू व संचालन मोहन राणा ने किया। इस दौरान रैयतों को रोजगार एवं क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साइडिंग में ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिलने से अक्रोशित ग्रामीणों ने कहा की रेलवे साइडिंग में बाहरी कोल माफियाओं का दबदबा है। जिसके कारण स्थानीय लोगो का शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। सीसीएल व सरकार के गाइडलाइन का भी पालन नही हो रहा है। ग्रामीणों ने सर्वस्मती से कानूनी तौर से रेलवे व जिला प्रशासन को आवेदन देकर साइडिंग रोक आंदोलन करने का निर्णय लिया। मिश्रौल मुखिया सुबेश राम ने कहा कि रैयतों के साथ शोषण नहीं होने देंगे। इनकी समस्याओं के साथ हमेशा खड़ा रहने की बात कही। जिप सदस्य देवंती देवी ने भी कहा की लोगों को कुछ लोग दिगभ्रित व गुमराह नही करे। कानूनी सलाह लेकर आगे की रणनीति बनाएं जाने का आश्वासन दिया। मौके पर केशो साव, राजेंद्र यादव, समीम अंसारी, अबाश अंसारी, सुखदेव गंझू, उमेश कुमार, राजेश कुमार, कामेश्वर गंझू, लोकनाथ गंझू, सरयु यादव, बिनोद गंझू, अभय भुइयां, मोइन अंसारी, कलीम अंसारी समेत दोनों पंचायत के अन्य ग्रामीण शामिल थे।