
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर प्रखंड के लोवागड्डा स्थित ललित नारायण स्मारक उच्च विद्यालय में मंगलवार को दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी गई। विदाई समारोह आठवीं एवं नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित की गई थी। समारोह में सभी ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर सम्मान करते हुए विदाई दी। विदाई समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इजिसमें छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति सामाजिक फिल्मी गाने पर डांस एवं चुटकुला प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। विद्यालय के प्राचार्य जगन्नाथ नारायण पाठक ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के सहायक शिक्षक राजकुमार साहू ने 2024 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों द्वारा 95 प्रतिशत अंक लाने पर इनाम स्वरूप रुपए 10000 रुपये देने की बात कही। मौके पर शिक्षक विनोद पाठक, मनोज यादव, श्यामदेव कुमार , उमेश प्रसाद, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।