न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग मुख्य पथ में गोसाईटील्हा पुल पर हुए बाइक दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई। मृतक चतरा सदर थाना क्षेत्र के बींड मुहल्ला निवासी मो. फैसल है। बाइक दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गुलाम सरवर घटना स्थल पर पहुंचे और अपने वाहन से सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरात उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक हजरीबाग की ओर से बाईक जेएच13सी 6691 पर सवार होकर तेजी से चतरा जा रहा था। तभी गोसाईं टील्हा पुल पर हाईवा वाहन से चकमा खाकर अनियंत्रित हो पुल के बगल में जोरदार टक्कर मार दिया।