न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। गुरुवार को पिरामल फाउंडेशन-कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन तथा पंचायती राज विभाग द्वारा गुरुवार को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में एक दिवसीय क्षमतावर्धन मुखिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीपीएम पंचायती राज, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात उप विकास आयुक्त ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम पर प्रकाश डालने के साथ, बताया की कैसे जनप्रतिनिधि अपने पंचायत का विकास बेहतर ढंग से कर सकते हैं। वहीं पिरामल फाउंडेशन की तृप्ति कुमारी द्वारा जीपीडीपी का निर्माण कैसे होता है और जो थीम मुखिया चुने हैं उससे कैसे अपने पंचायत का विकास कर सकते हैं उसपर विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा उपस्थित मुखिया को जीपीपीएफटी टीम का निर्माण प्रक्रिया आदि पर विस्तार से समझाया गया। साथ हीं पंचायत स्तर की समस्याओं जैसे शिक्षा आदि पर ग्रुप बना कर चर्चा की गई तथा उस पर विस्तार से बात चीत की गई और समाधान पर भी चर्चा किया गया। पिरामल फाउंडेशन द्वारा लो कॉस्ट, नो कोस्ट एक्टिविटी पर बात चीत की गई। जिसमे बाल शिक्षा जागरूकता, महिला जागरूकता के साथ ही बहुत सारी गतिविधियों के बारे में बताया गया। सक्षम ग्राम पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत जीरो ड्रॉपआउट पंचायत कार्यक्रम, गूगल रीड अलोंग आदि कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में पांच प्रखंडों के मुखिया, पिरामल फाउंडेशन की टीम तथा अन्य शामिल थे।