जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं की हुई मासिक बैठक

0
591

न्यूज स्केल संवाददाता भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सलगा कटघरा आजीविका महिला ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं की मासिक बैठक गुरुवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता महिला मंडल की अध्यक्ष तुना देवी व संचालन एफटीसी अनिल प्रजापति ने किया। बैठक में महीने भर के कार्य की समीक्षा करने के उपरांत सभी समूहों से मासिक प्रतिवेदन जमा करवाया गया। उपस्थित सदस्यों के बीच एफटीसी के द्वारा लाखपति किसान के बारे में बताया गया। साथ ही समूह से लोन लेकर बकरी पालन, शुकर पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन करना व दुकान चलाने की बात कही गई। मौके पर सीसी दिलीप कुमार, अरुण कुमार, बीआरपी विजय रजक, सक्रिय महिला प्रतिमा देवी, सदस्य गायत्री देवी, सरिता देवी, नीतू देवी, उषा देवी एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।