
कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए छात्राओं का शत प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष जोर देने के साथ अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की गई। अभिभावकों व छात्राओं को पोक्सो एक्ट की जानकारी वार्डेन बिंदु पोद्दार के द्वारा दी गई। साथ ही विद्यालय में बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने जैसे रेल प्रोजेक्ट, प्रयास कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। वार्डेन ने बताया कि विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के रूप में छात्राओं को संगीत की जानकारी दी रही है। अभिभावकों ने शिक्षकों से पाठ्यक्रम पूरा करने पर जोर देने की बात कही। अध्यक्षता वार्डेन व संचालन लेखापाल अमरदीप कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर शिक्षिका मंजू कुमारी, शोभा कुमारी, अभिभावक राजीव साव, अंजू कुमारी, समा प्रवीण, सोनी समेत कई अभिभावक व छात्राएं उपस्थित थी।