उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुइयों में विधायक ने उन्नयन कार्य का किया शिलान्यास, कहा जन हितैषी कार्यों के लिए सदैव रहूंगा तत्पर

0
139

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुईयो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चाहरदीवारी एवं उन्नयन कार्य का विधायक अमित कुमार यादव ने शिलान्यास किया। डीएमएफटी मद अंतगर्त एक करोड 16 लाख रुपए की लागत से एमएस राहुल ऋषि कंस्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। मौके पर उपप्रमुख सूरजी देवी, प्रधानाध्यापक हीरालाल राणा, उपमुखिया मंजु देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, भोला प्रसाद मौजूद थे. विधायक अमित यादव ने कहा की विद्यालय के उन्नयन हेतु विविध कार्य होने से गांव के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल विद्यालय में बन पाएगा। बच्चों को विद्यालय में उत्तम शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सुविधा व संसाधन मिलेगी। विधायक ने कहा कि मैं जनहितैषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा, पूरे क्षेत्र में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है. दिन प्रतिदिन बरकट्ठा विधानसभा नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कार्य करा रहे संवेदक को कहा कि विकास योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चारदीवारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए तथा निर्माण कार्य समय से पूरा करें। इस अवसर पर एई सुरेन्द्र तिवारी, जेई अभिजीत कुमार, अभिकर्ता बालेश्वर महतो, शिक्षक फैयाजुल रहमान, रीतलाल प्रसाद, सीआरपी फलजीत राणा, उत्तीम महतो, राजेश प्रसाद, विजय प्रसाद, सहदेव यादव, धर्मेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।