पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर, चालको को किया सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

0
113

पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर, चालको को किया सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

पत्थलगडा (चतरा)। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर पत्थलगडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मां भगवती मंदिर लेंबोईया पहाड़ी के समीप शनिवार को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसआई कन्हैया कुमार यादव के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की दस्तावेज, जूता एवं सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं करने वाले को एकत्रित कर उन्हें सड़क सुरक्षा नियम के पालन करने की हिदायत देते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। वहीं श्री यादव ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान में अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।