सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच बांटी सामग्री, मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन, दी गई दवाइयां
कुंदा(चतरा)। मंगलवार को सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर 190वी बटालियन ने कुंदा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कोजरम, बलही, हिंदयाकला समेत अन्य गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिविर का आयोजन कर सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कंबल, साड़ी, सोलर लाईट, ड्राम समेत अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण किया। वही मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपचार के साथ दवाईयां भी दी गई। इसके साथ ही बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, कलम, फुटबॉल, बॉलीबाल का वितरण किया गया। सीआरपीएफ के सीएमओ डॉ. जगत आनन्द सुरीन व समवाय अधिकारी चौधरी कलीम उल्ला ने कहा की लोगों को सुरक्षा देने के साथ जनता के हर सुख दुख में सीआरपीएफ की टीम साथ निभाने को तत्पर है। उन्होंने कहा की अगर किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या है, तो बेहिचक सीआरपीएफ अधिकारियों के पास रख सकते हैं। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अजित कुमार, थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, मुखिया अनिता देवी, पंसस दिव्या भोक्ता, समाजसेवी अखिलेश प्रसाद यादव, सीआरपीएफ के महिला फार्मासिस्ट अमृता सिंह आदि शामिल थे।