
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
पत्थलगडा(चतरा)। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पत्थलगड़ा कि प्रभारी वार्डन रुमा कुमारी ने बताया कि इस बार कक्षा छः में यहां कुल 75 छात्राओं का नामांकन लीया जाएगा। नामांकन को लेकर वर्ग एंव कोटि वार सीटों कि सूची भी जारी कि जा चुकी है। जारी सूची के अनुसार कक्षा छः में एससी के 14, एसटी के 6, ओबीसी के 28, अल्पसंख्यक के 8 व बीपीएल धारी के 19 छात्राओं का नामांकन लीया जाएगा। इसके अलावे कक्षा सात में ओबीसी के 12, अल्पसंख्यक के 8, कक्षा आठ में ओबीसी के 2, अल्पसंख्यक के 8, कक्षा नौ में ओबीसी 6 व अल्पसंख्यक के 8 छात्राओं का नामांकन लीया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रपत्र 20 जनवरी तक विद्यालय से कार्यालय अवधि में प्राप्त व जमा कर सकते हैं। बीपीएल धारी छात्राओं को बीपीएल नम्बर लाना अनिवार्य है।