दस दिवसीय बलबल पशु मेला में पहुंचने लगा झूला व तारा मांची

0
710

दस दिवसीय बलबल पशु मेला में पहुंचने लगा झूला व तारा मांची

गिद्धौर (चतरा)। जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलबल गर्म जल कुंड परिसर में मक्रसंक्रांती पर लगने वाले दस दिवसीय पशु मेला में अभी से हीं झूला, तारा मांची, खेल तमाशे दिखाने वाले पहुंचने लगे है।  साथ हीं मेला में दुकान लगाने को लेकर लोग पड़ोसी जिले के साथ दूसरे राज्य व्यापारियों का  आगमन होने लगा है। ज्ञात हो कि मेला में सुरक्षा के लिए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जा रहा है। वहीं दूसरी और सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कमिटी का गठन किया गया है।