चतरा के 41कब्रिस्तानों की होगी घेराबंदी : भोगता।

0
80

राज्य सरकार के अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने चतरा जिले 41 कब्रिस्तानों की घेराबंदी और जीर्णोधार को अपनी स्वीकृति दी है। विभाग ने अपने आदेश में जिले के 12प्रखंडों के 41 कब्रिस्तानों के जीर्णोधार और घेराबंदी करने का आदेश दिया है।
सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोगता ने जानकारी देते हुए बताया है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर यह कार्य किया जाना है। जल्द ही विभाग इसपर कार्य शुरू करेगा।