मुखिया पति पर हमला करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
130

मुखिया पति पर हमला करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के घोरी घाट मुखिया पति प्रेम कुमार उर्फ पिंटू पर बीते देर शाम जानलेवा हमला करने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। प्रेम कुमार ने इस संदर्भ में थाने में लिखित आवेदन देकर जान मारने की नीयत से अजहर हुसैन, मोहम्मद हैदर एवं चार पांच अन्य लोगों के द्वारा घोरी घाट बाजार में हथियार से हमला करने का अरोप लगाया था। दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर रामवृक्ष राम, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, एएसआई वीरेंद्र तिवारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।