साप्ताहिक बाजार गिद्धौर में कोल वाहन के परिचालन से लगा घंटो जाम, आवागमन बाधित, राहगीर रहे परेशान, दो दिनों तक रोक के बाबजूद हो रहा कोल वाहनों का पिरचालन
गिद्धौर(चतरा)संतोष कुमार निराला। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के मेन चौक पर सोमवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार के समीप चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में हाइवा कोल वाहनों के परिचालन के कारण जाम लग गया। जिससे राहगीरों व ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के सिमरिया आगमन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 25 व 26 दिसंबर को कोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई है। यहां तक की दो दिनों तक नो एंट्री भी लगाया गया है। परंतु अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद कोल वाहनों का परिचालन अन्य दिनों की तरह जारी रहा। वैसे में सोमवार को गिद्धौर मुख्य चौक पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार में घंटो जाम का सामना करना पड़ा। कुछ देर तक बाजार में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचकर जाम को हटाया। जिसके बाद आवागमन सामान्य हो पाया। बताते चले की ग्रामीण सुबह 5ः00 बजे से शाम 7ः30 बजे तक नो एंट्री लगाने की मांग लगातार कर रहे हैं।