
महिला समूह द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत इटखोरी सीएलएफ की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध केंडल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। सीआरपी कंचन देवी के द्वारा बताया गया कि आज के समय में बेटे की चाहत में लोग लिंग की जांच करवाते हैं। चाहे भ्रूण हत्या हो, दहेज प्रथा, बाल-विवाह आदि से महिलाए प्रताड़ित होते आती हैं जो घोर अपराध है। वहीं सीआरपी व महिलाओं द्वारा केंडल मार्च के बीच ग्रामीणों को सपथ दिलवाया गया की लिंग आधारित हो रहे हिंसा के विरुद्ध हम सब अभियान चलाएंगे। अभियान में नीतू देवी, किरण देवी, स्वाति कुमारी आदि शामिल थे।