एनटीपीसी ने जरुरतमंदों को कंबल तथा नवदंपति को दिये उपहार

0
118

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी प्रबंधन ने गुरुवार को सामुदायिक सेवा के तहत वसुंधरा लेडीज़ क्लब के माध्यम से टंडवा प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों व हाउसकीपरों के बीच 43 कंबलों का वितरण किया। वहीं एनटीपीसी प्रबंधन ने परियोजना से प्रभावित कामता गांव में नवदंपति पुष्पा कुमारी को पांच हजार रुपए नकद तथा कई उपहारों भेंट कर सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। एनटीपीसी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि परियोजना क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सीएसआर मद से कई जरुरतमंदों को लाभ मुहैया कराया जा रहा है। मौके पर सीएसआर अधिकारी एन. शिपो, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन अभिषेक आनंद, बसुंधरा लेडिज क्लब की अध्यक्षा महुआ मजूमदार, अलका नंदा, सरिता राय समेत अन्य शामिल थे।