पेड़ से टकराया कोलवाहान, बाल-बाल बचा चालक
गिद्धौर(चतरा)। बुधवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र अंर्तगत हजारीबाग मुख्य सड़क में बघमरी मोड़ के पास कोला वाहन हाईवा अनियंत्रित हो एक विशालकाय सखुआ पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे हाईवा वाहन घटनास्थल पर ही पलट गया। इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया। जबकि विशाल का पेड़ पूरी तरह जड़ से कब्बड़ गया। बताया गया कि कोल वाहन हाईवा आम्रपाली से कोयला लाद कटकमसांडी डंप करने जा रहा था। इसी बीच बघमरी मोड के समीप विपरीत दिशा में जाकर विशालकाय सखुआ पेड़ में टक्कर मार दिया।