Itkhori: तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव के पहले शाम नामचीन कलाकारों ने बांधा समा, मंत्री, सांसद व उपायुक्त ने कलाकारों को प्रतिक चिन्ह देकर किया सम्मानित

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव के पहले शाम नामचीन कलाकारों ने बांधा समा, मंत्री, सांसद व उपायुक्त ने कलाकारों को प्रतिक चिन्ह देकर किया सम्मानित

इटखोरी(चतरा)। तीन धर्मों के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ नगरी चतरा जिले के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया है। इटखोरी चतरा रोड स्थित द्वार से माता भद्रकाली मंदिर तक लाइटिंग से सड़क को चमाचम किया गया है। पूरी सड़क में महोत्सव के खूबसूरत फ्लेक्स बोर्ड लगाने के साथ दूधिया रोशनी से सजाया गया है। साथ ही भद्रकाली मंदिर परिसर के सभी मंदिरों को बहुत ही आकर्षक रूप से सजाया गया है।

महोत्सव के प्रथम शाम कस्तूरबा गांधी विद्यालय इटखोरी की छात्राओं ने अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। वहीं मुकुंद नायक ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत कर एवं झारखंडी संसकृति को प्रस्तुत किया। गजल गायिका राधिका चोपड़ा ने हमरी अटरिया पर आजा रे सांवरिया देखा देखी तनिक हुई जाए समेत कई गजल व भजन गाकर लोगों को खुब झुमाया। अंत में धनबाद की बेटी पूजा चटर्जी ने ओ मेरे दिल के चौन चौन ना आए मेरे दिल को दुआ दीजिए, आई एम ए डिस्को डांसर, चल छैया छैया समेत अन्य गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस दौरान लोगों ने पूजा चटर्जी के सुरों की काफी तारीफ की। आंत में सभी कलाकरों को राज्य कें श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह व उपायुक्त अबु इमरान आदि के द्वारा संयुक्त रुप से मोत्सव का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी वीवीआईपी व वीआईपी समेत सामान्य एरिया में कुर्सियां खाली रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *