पंचायत समिति कार्यकारणी की हुई बैठक, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

0
90
पंचायत समिति कार्यकारणी की हुई बैठक, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति कार्यकारणी की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अनिता यादव व संचालन बीडीओ हरिनाथ महतो ने किया। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने प्रखंड में चल रहे हैं विकास योजनाओं की जानकारी लेने के उपरांत प्रखंड में नली, गल्ली, पीसीसी सहित अन्य योजनाओं का चयन किया गया। साथ ही प्रखंड में तेज गति से विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।