झारखण्ड/गुमला- झारखण्ड/गुमला- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अभी वर्तमान में उड़ीसा के माननीय राज्यपाल रघुवर दास के खिलाफ हेमंत सोरेन द्वारा सार्वजनिक जनसभा में बार-बार आपत्तिजनक भाषा,अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते रहते हैं, जो हेमंत सोरेन का एक पिछड़ी जाति के सर्वमान्य नेता के प्रति घृणित व्यवहार को दर्शाता है इसके विरोध में आज पिछड़ीजाति मोर्चा गुमला जिला द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया । मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने कहा रघुवर दास का 35 वर्षों का राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है।उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2014 से 2019 के बीच में बेदाग छवि वाली सरकार दी थी। झारखंड का चहुमुखी विकास हुआ। उन पर आज झारखंड के इतिहास के भ्रष्टतम सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन द्वारा उन पर आरोप लगाना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिछड़ा विरोधी मानसिकता को दिखाता है। इंडी गठबंधन के नेताओं को ना तो पिछड़ा के रूप में प्रधानमंत्री स्वीकार हैं ।ना ही एक पिछड़ा का बेटा उड़ीसा जैसे राज्य का राज्यपाल बने यह स्वीकार्य है। जब से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खुद खनन मंत्री रहते अपने नाम से माइंस का आवंटन करने के मुद्दे को सार्वजनिक किया था, उसके बाद से ही मुख्यमंत्री जी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। अब यह सरकार अपनी विदाई की बेला में सिर्फ यह एक फर्जी जांच का ढोंग कर रहे हैं। वास्तविकता में यह सरकार झारखंड के सबसे सरकार भ्रष्ट सरकार में गिनी जाएगी। अवैध पत्थर खनन घोटाला, अवैध कोयला खनन घोटाला, अवैध जमीन घोटाला, बीज घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाला, शराब घोटाला – इस सरकार में घोटाले की एक लंबी लिस्ट है और ये दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।कुर्ला धाम कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, भूपन साहू, निर्मल गोयल,संजय वर्मा,शैल मिश्रा,राजेश कुमार, कौशलेंद्र जमुआर, दीप्ति कस्छप, पायल तिवारी, मंगल सिंह भोक्ता, बाल्केश्वर सिंह, अविनाश कुमार, अजय साहू, राजेश गुप्ता, कंचन सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे ।