उपायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर गिद्धौर, चतरा व पत्थलगडा प्रखंड के बिरहोर टोला में लगाए गए शिविर का किया निरीक्षण, बिरहोर परिवारों के बीच कंबल व धोती साड़ी का किया वितरण, डाकिया योजना के तहत राशन का भी हुआ वितरण, कहा शत प्रतिशत बिरहोर परिवारों को मतदाता सूची में करें शामिल

0
317

उपायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर गिद्धौर, चतरा व पत्थलगडा प्रखंड के बिरहोर टोला में लगाए गए शिविर का किया निरीक्षण, बिरहोर परिवारों के बीच कंबल व धोती साड़ी का किया वितरण, डाकिया योजना के तहत राशन का भी हुआ वितरण, कहा शत प्रतिशत बिरहोर परिवारों को मतदाता सूची में करें शामिल

चतरा/गिद्धौर/पत्थलगड़ा। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत जिले भर में बिरहोर व आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान ने चतरा प्रखंड के ग्राम चटनियां पहुंच कैंप का निरीक्षण किया। वहीं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व बीएलओ से अभी तक भरे गए फार्म 6 की विस्तृत जानकारी ली। वहीं बढ़ते ठंड को देखते हुए बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों के स्वास्थ्य जांच हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच कैंप का जायजा लेने के साथ उपलब्ध दवाओं की जांच कर कैंप में बिरहोर परिवारों का स्वास्थ्य जांच शत प्रतिशत करनें और गंभीर बीमारी वालों को अविलम्ब सदर अस्पताल रेफर करते हुए समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात गिद्धौर प्रखंड के जपुआ बिरहो टोला पहुंच बीएलओ द्वारा नए मतदाता को जोड़ने हेतु किए जा रहे कार्यों का विस्तृत जानकारी लिया और बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत के शीतलपुर बिरहोर टोला में पहुंच उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जा रहे कार्यों का जाया लेने के उपरांत उन्होने बिरहोर परिवारों के बीच कंबल एवं धोती-साड़ी योजना के तहत धोती एवं साड़ी का वितरण किया। गिद्धौर में निरीक्षण के दौरान बीडीओ हरिनाथ महतो, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, उज्जवल सिंह, बीपीओ रामकुमार सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिन दत्त शर्मा, पत्थलगड़ा में बीडीओ मोनी कुमारी, बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया संदीप कुमार सुमन उर्फ महेश दांगी, पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, अनिल कुमार, विकास कुमार आदि शामिल थे।