
हजारीबाग प्रशासन ने सार्वजनिक सड़क से कोयला ढुलाई लगाया रोक, चतरा जिला प्रशासन ने दे रखी है छूट
जिस चट्टी बरियातु कोल माइंस से उत्पादित कोयले की ढुलाई चतरा जिला प्रशासन द्वारा खुली छूट दे रखी है। वहीं हजारीबाग जिला प्रशासन ने अपने जिला अंतर्गत सार्वजनिक सड़क से कोयला ढुलाई पर नो इंट्री लगा रखी है। चट्टी बरियातू कोल माइंस हजारीबाग जिला में होने के बावजूद प्रशासन ने कटकमसांडी रेलवे साइडिंग ले जाने की अनुमति नहीं दिया है। यही कारण है की अधिक दूरी तय कर टंडवा चतरा होते हुए कटकमसांडी कोयला पहुंचाया जा रहा है। जबकि केरेडारी बड़कागांव होकर जाने से बहुत कम दूरी तय करनी पड़ती है।