संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

0
111

संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

चतरा/हंटरगंज । जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत पाण्डेयपुरा पंचायत के बलनिया गांव की एक विवाहिता का शव घर में ही संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला। मृतका की पहचान बलनीया गाव निवासी विजय पासवान की पत्नी गोमती देवी के रूप मे की गयी। विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते हीं पाण्डेयपुरा मुखिया पति सुनील रजक और आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और सूचना हंटरगंज थाने को दी। खबर पाते ही थाना प्रभारी सनोज चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पूछ ताछ के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। विवाहिता के आत्महत्या का कारण पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की छान बिन मे जुटी है।