जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों ने छठ पूजा को लेकर कोयल नदी नागफेनी छठ घाट से सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई की कवायद शुरू की*

0
119

झारखण्ड/गुमला- नागफेनी कोयल नदी छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला प्रशासन के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के साथ प्रशासनिक टीम जिसमें सदर एसडीओ सहित गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल थाना प्रभारी बिनोद कुमार एवं विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति थी इस मौके पर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने जहां छठ व्रतियों को लेकर आने-जाने वाले मार्ग एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोयल नदी के छठ घाटों की जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए वहीं उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने छठ पूजा पर उपस्थित श्रद्धालुओं को एवं छठ व्रतियों सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी ली एवं विधी व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए वहीं मौके पर कोयल नदी नागफेनी में छठ घाटों के अलावा यातायात लाइट व्यवस्था को भी लेकर विचार-विमर्श किया गया इसके साथ ही अब जिला प्रशासन द्वारा छठ पूजा को लेकर गुमला शहर में भी सिसई रोड़ छठ तालाब एवं मुरली बगीचा छठ तालाब सहित मत्स्य विभाग के छठ तालाब में भी साफ-सफाई अभियान शुरू किया जाएगा जिसमें नगर परिषद द्वारा एवं स्वयं सेवी संगठन समाजिक संगठन एवं पूजा समितियों के समन्वय से हर साल की भांति लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर तालाबों की साफ-सफाई अभियान हर साल की भांति होने लगेगी यहां बताते चलें कि अभी खासकर आज बुधवार तक मां लक्ष्मी पूजा एवं मां काली पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन सिसई रोड़ में स्थित छठ तालाब में मूर्ति विसर्जन के साथ ही साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा वहीं मत्स्य विभाग एवं मुरली बगीचा में भी दो दिन तक साफ-सफाई अभियान में काफी लोग यदि प्रशासन का सहयोग करते हुए छठ व्रतियों के लिए तालाब में उपस्थिति रही तो हद तक सफाई कर्मी तालाबों को साफ सुथरा करने में सफल रहेंगे।