*घाघरा में दो बाइक सवार आमने-सामने टकराए तीन को आई गंभीर चोट गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया

0
121

झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार गढ़वा ग्राम निवासी राहुल कुमार मेहता व बारेसाढ़ ग्राम निवासी अभिषेक यादव नेतरहाट से घाघरा की ओर मोटरसाइकिल में सवार होकर आ रहे थे इसी दौरान मोहनपुर ग्राम निवासी अंकित गोप घाघरा से अपना घर मोहनपुर जा रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होकर दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई जिससे यह घटना घटी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व पुलिस की मदद से तीनों घायलों को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया।