डिग्री महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया डिग्रीमहाविद्यालय में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दो अलग-अलग अमृत कलश में मिट्टी और चावल रखकर किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य सुरेंद्र कुमार बक्सी द्वारा झंडोतोलन किया गया और पूरा वातावरण देश भक्ति गाने और महापुरुषों के नारों से गूंज उठा। इसके पश्चात अमृत कलश यात्रा निकाला गाया। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण, महाविद्यालय समिति के सदस्यगण, छात्र-छात्राएं सहित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सफल भूमिका रही। महाविद्यालय में कार्यक्रम के पश्चात कलश लेकर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी सदस्य गोद लिए गए गांव बसरिया पहुंचे। बसरिया में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ग्रामीणों के सहयोग से अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद प्राचार्य श्री बक्शी व कार्यक्रम पदाधिकारी सुचित सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रगान व लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। अंत में कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सात दिवसीय शिविर के समापन की घोषणा की गई।