आधा दर्जन घरों में बन रहे अवैध जावा महुआ शराब को किया गया नष्ट
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांव में पुलिस ने बुधवार को अवैध जावा महुआ शराब विनष्टी करण को लेकर अभियान चलाया। इस क्रम में पांडेयबागी व जापुआ गांव के करीब आधा दर्जन घरों में बन रहे अवैध जावा महुआ शराब को नष्ट कर दिया। वही थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार से अवैध शराब पकड़ी गई तो कड़ी कार्रवाई किया जायेगी। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कई घरों में अवैध रूप से जावा महुआ का शराब बनाया जा रहा है। जिसके आलोक में कार्रवाई की गई।