झारखण्ड/गुमला -लायंस क्लब ऑफ, गुमला के द्वारा आज गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटीज के तहत इनडोर स्टेडियम गुमला स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई, मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया ने कहा गांधी जी सत्य अहिंसा के पुजारी रहे है, महात्मा गांधी के नक्शे कदम पर चलकर ही देश और समाज का उन्नति संभव है, देश गांधी जी को बापू के नाम से जानती है, अहिंसा का मार्ग है सत्य मार्ग है, जहां कोई भेदभाव नहीं है, महात्मा गांधी का सपना है भारत शांति प्रिय देश बने वही आज लायन अशोक जायसवाल, लायन महेश प्रसाद गुप्ता,ला. मुरली मनोहर प्रसाद, पी आर ओ लायन हेमंत कुमार,लायन विशाल कुमार बिट्टू शशि किरण जयसवाल , ला. सरस्वती प्रसाद , लायन पवन अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे,