झारखण्ड/गुमला -विकास भारती बिशनपुर द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ घाघरा मिडिल स्कूल से सोमवार को शुभारम्भ किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत राज्यसभा सांसद समीर उराव,विकास भारती के सचिव पदम श्री अशोक भगत व अन्य अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पार्चन कर किया। मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ घाघरा मिडिल स्कूल से शुरू होकर बिशनपुर जतरा टाना भगत चिगरी तक जाएगा। मैराथन दौड़ का अतिथियों द्वारा हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया ।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि मैराथन दौड़ आयोजित होना बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने लाने का प्रयास है ।आयोजक समिति का यह सराहनीय कदम है। राज्यसभा सांसद समीर उराव ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। संस्थान द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ इस क्षेत्र के युवाओं के लिए बेहतर मुकाम तक पहुंचने के लिए एक पहल है ।संस्थान के सचिव पदम श्री अशोक भगत ने युवाओं को बेहतर कार्य करने और देश सेवा के लिए आगे आने की बात कही।साथ ही यह भी कहा कि युवा से ही देश में एक क्रांति आई है। संस्थान के महेंद्र भगत ने कहा कि 40 वर्षों से संस्थान द्वारा लगातार युवाओं के लिए मैराथन दौड़ करते आ रही है ताकि बच्चे बेहतर कर खुद को स्थापित कर सके। पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ,भिखारी भगत आदि कई लोगों ने भी संबोधन किया। इसके पूर्व अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में बीडीओ दिनेश कुमार, तिम्बू उराव,श्याम किशोर पाठक,अनिल भगत, कौशल किशोर सिंह,सपु सिन्हा, अनिरुद्ध चौबे आशीष कुमार सोनी अमित ठाकुर ,संजय पांडे,सहित कई लोग उपस्थित थे।