झारखण्ड/गुमला: गुमला को शर्मशार कर 12 वर्षीय नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाले शख्स कालिंद उरांव को एसपी हरविंदर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने मामला संज्ञान में लेते हुए गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है. यहां बताते चलें कि दुष्कर्म करने वाले को गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर बताया कि दिनांक 27 सितंबर को नाबालिक के साथ यह वारदात की गई थी और इस घटनाक्रम को लेकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ गुमला थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके साथ ही दुष्कर्म करने वाले को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. दुष्कर्म करने वाले की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि सुदामा राम, खुशबू वर्मा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।