झारखण्ड/गुमला: मधुकुंज छोटानागपुरिया लोकसंगीत एवं नृत्य कला केंद्र की एक बैठक सरहुल नगर में शंकर नायक की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक हफिजूल रहमान सहित मधुकुंज के सभी कलाकारों की उपस्थिति थी. बैठक में नागपुरी रंगमंच एवं नागपुरी भाषा में रामायण के रचयिता महान विभूति नहन की दूसरी जयंती कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया. मंच के संरक्षक, सदस्य एवं मानिंद लोगों ने सर्वसम्मति से आगामी 15 अक्टूबर को नहन जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसकी तैयारियां को लेकर मधुकुंज के शंकर नायक, हफिजूल रहमान एवं कैलाश नाग सहित अन्य मानिंद पदाधिकारी की उपस्थिति में कलाकारों का अभ्यास भी संपन्न हुआ। बताते चलें कि गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के पास 15 अक्टूबर को शहनी उपेन्द्र पाल सिंह नहन जयंती एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर मधुकुंज छोटानागपुरिया लोकसंगीत एवं नृत्य कला केंद्र के बैनर तले सारे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी को केंद्र द्वारा इस मौके पर आमंत्रित किया गया है और महान विभूति नहन जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दूसरी जयंती मनाते हुए सम्मान समारोह में नागपुरी रंगमंच के कलाकारों एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया जाएगा।