योग परिवार गुमला के सदस्यों द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के आह्वाहन एवं गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा परिसर जशपुर रोड, गुमला बिरसा मुंडा एग्रो पार्क एवं उसके सामने के स्थल की साफ- सफाई की गई
संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल ने कहा कि इस तरह की सफाई प्रतीकात्मक होती है परंतु हमें चाहिए कि हम जहां जिस मोहल्ले में रहते हैं सप्ताह में कम से कम एक बार सभी संगठित होकर साफ सफाई ब्लॉचिंग पाउडर का छिड़काव एवं छोटे-मोटे झाड़- झूड को साफ करते रहें यह बरसात के बाद का मौसम है इसी समय सबसे ज्यादा मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, फलेरिया, मलेरिया आदि रोगों का फैलाव होता है अतः सिर्फ सरकार के भरोसे रहने की आवश्यकता नहीं है हमें अपने बल पर भी सामाजिक दायित्व का निर्वहण करते हुए स्वच्छता का बीड़ा हाथ में लेना चाहिए
कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहे आदि नारों के साथ हुआ सफाई अभियान में मुख्य रूप से संतोष झा शंकर लाल जाजोदिया गुलाबचंद प्रसाद संजय कुमार विशाल कुमार बिट्टू रणधीर वर्मा बैजनाथ प्रसाद संजय सिंह राकेश सिंह लालबाबू सुदामा बडाईक अशोक आनंद रविंदर कौर शशि किरण जयसवाल राजलक्ष्मी आनंद अनुराधा प्रसाद आदि उपस्थित थी
योग परिवार गुमला-ने मनाया स्वच्छता अभियान गुरूद्वारा बिरसा मुंडा एग्रो पार्क एवं जशपुर रोड़ पर किया गया साफ-सफाई
For You